सोचिए, आप उन उद्यमियों को गाली देते है व भर्ती घोटालों वालों को वोट देते हैं

  • Post author:
  • Post category:Economics
  • Post last modified:January 16, 2023
  • Reading time:1 mins read

उद्यमी अभाव को प्रचुरता में बदलने वाला जादूगर है। उसे पूजिए, गाली मत दीजिए। An entrepreneur turns scarcity into abundance.

चालीस साल पहले मोबाइल फ़ोन का साइज़ जूते के डब्बे के बराबर था, बैटरी लाइफ़ नाम के लिए थी, और मूल्य था US $ 4000/- (तीन लाख बीस हज़ार रुपए)।

आज दुनिया भर में पाँच सौ करोड़ मोबाइल फ़ोन है, अत्यंत गरीब व्यक्ति के पास भी मोबाइल फ़ोन है, व फ़ोन में ही पुराने जमाने का कम्प्यूटर व कैमरा दोनो है, अन्य लगभग साठ devices के अतिरिक्त जो फ़ोन में समाहित है।

किसने किया ये? किसने? केजरीवाल की मुफ़्त मोबाइल योजना ने? या पंच वर्षीय योजना ने? या उद्योग मंत्रालय ने?

जी नहीं। ये उन उद्यमियों ने किया जो पैसा कमाना चाहते थे, मेहनत से कमाना चाहते थे, शिक्षा भर्ती घोटाला कर नहीं।

सोचिए, आप उन उद्यमियों को गाली देते है व भर्ती घोटालों वालों को वोट देते है… …